Life after death description
एक सवाल मेरे मन में हमेशा आता है कि क्या इस जीवन के बाद भी कोई
जीवन है या यह कहे कि -Is there any life after this life ….अगर सच कहें तो जीवन जितना
सत्य है उतनी सत्य मृत्यु भी है ।बस हम कितना जल्दी इस सत्यता को स्वीकार कर लें यह
हम पर निर्भर है ……
(A question always arises in my
mind that “Is there any life after we die or we can say Is there something
beyond this life”. There is no doubt about that we all die one day. Now the
question is “How soon we accept this fact that we are not immortal”…..)
मेरे दोस्तों इसमे तो कोई दोराय नही है की मृत्यु अटल है पर अब सवाल
उठता है life after death का या कहें मृत्यु के बाद का जीवन । अगर हम मान्यतों की माने
तो कहा जाता है कि मृत्यु के बाद हम उस शक्तिशाली स्रोत से मिलते जिसे हम भगवान,अल्लाह
या God कहते है! वो मृत्यु के बाद हम लोग को हमारे कर्मो के हिसाब से कर्मा फ़ल देता
है!यह तो मान्यता हमारी धर्म ग्रंथो में लिखी है। जो निश्चित गलत नहीं है।
मगर सवाल अब यह उठता है कि सत्य में यही एक गति है जो हर इंसान
after life के बाद देखता है ----
चलिए कुछ तर्क और देखते है जो इस महत्वपूर्ण विषय में कुछ और जानकारी
अवगत करता है वो है life after death…….
(image source: Unsplash.com)
(Friends no question lies on facts that death can’t be
denied. Now the question is about life after death. We always been taught that
after life we meet almighty, called God and he see our bad and good karma. These
beliefs written in our scripture which is not wrong definitely
Now the question is really this is the only fact we
encounter after this life. Let’s see some more logic which gives some more
knowledge about life after death…….)
अगर कुछ skeptical की माने तो मृत्यु के बाद जिंदगी नरक और
स्वर्ग से कुछ अलग है ! मतलब पूर्ण रूप से नही पर हम केवल स्वर्ग और नरक के भेदवाव
को ठीक तरह से समझ नही पाए।।
बहुत बार ऐसा हुआ जब मनुष्य की प्रानवायु रुकने के बाद उन्होंने
अपने उस रूप को महसूस किया जिसमें शरीर की कोई कल्पना नही है ।इन एक्सपीरिएंस को
after life एक्सपीरियंस कहा गया है ।
Example of after life
experience…
### नियर डेथ experience--बहुत से लोगों ने मृत्यु के बाद अपने मृत्य
शरीर को अपने सामने पाया है जैसे कि यदि किसी का एक्सीडेंट हुआ है तो उसकी आत्मा अपने
शरीर के बाहर निकल के अपने आस पास हुई घटना महसूस की कैसे उसके शरीर को हॉस्पिटल ले
जाया गया कैसे उसका operation हुआ और कौन कौन शामिल थे कैसे डॉक्टर्स ने उसको वापस
life में लाने का सफल प्रयास किया । या किसी ने अपनी heart बीट रुकने के बाद बाद कि
हलचल महसूस किया !
किसी ने तो अपनी साँस रुकने के बाद कि सारी घटनाएं पूरी पूरी सही
बताई हैं.
यह थ्योरी केवल किसी एक वर्ग समाज की ही नही या किसी एक
religion की नही बल्कि सभी मनुष्य जाति की है।।
इसमे ऐसा नही है कि यह कोई बात ऐसी कई बात कही जा रही है । इसमें
बहुत से बड़े नाम शामिल है जैसे कि Anita Moorjani और Eben Alexander !!
(If we believe the skeptical than life
is different from “Hell and heaven” completely. We could not understand the
distinction between hell and heaven.
Many times it happens that after facing near
death situation human experienced the form of life in which we can’t imagine of
body…This experience is called “NEAR
DEATH EXPERIENCE”
Example of after
life experience : Many people have found their dead
body in front of them after death for example many had an accident, then their soul came out of
their body and felt the incident around them, how their body was taken to the
hospital, how their operation happened and who were involved in it , how the
doctors made a successful attempt to bring them back to life. Some people felt
stir after stopping their heart beat!
And many people described all
happening which was going around them after loss of breath and this is not
restricted to one class of society and religion ….These facts have some names
like Anita Moorjani and Eben Alexander..)
इसलिए यह तो सिद्ध होता है कि केवल हम मृत्यु के बाद सीधे वर्णित गति को अनुभव नही करेंगे बल्कि कुछ और अनुभव भी सामने आ सकतें हैं।
(Therefore, it is proved that not only we will experience the
things described us since childhood after death, but some other experiences can
also be revealed. )
(image source: Unsplash.com)
Conclusion --यह कहना गलत नही होगा कि कुछ तो ऐसी जगह है जहां हम इंसान अपनी जीवन के अंतिम पड़ाव पार करके जातें हैं !!
Conclusion --यह कहना गलत नही होगा कि कुछ तो ऐसी जगह है जहां हम इंसान अपनी जीवन के अंतिम पड़ाव पार करके जातें हैं !!
अभी इस विषय में इतना ही लिखता हूं पर में इस विषय में और आगे अपने
शोध और एक्सपीरियंस को शेयर करूँगा !!
(Conclusion:
It would not be wrong to say that
there is some place where we humans go through the last phase of our life
.Right now I write this much but I will share my research and experience in
this subject further… )


Comments
Post a Comment