Motivational story प्रेणाप्रद कहानी
Motivational story-- प्रेणाप्रद कहानी…. How we can avoid lying habit -- कैसे हम झूठ की आदत से छुटकारा पा सकतें हैं! एक आदमी को झूठ बोलने की आदत थी परंतु उसे अपना उद्धार करने की भी बड़ी चिंता थी। अतः वह एक महात्मा के पास गया और बोला : महाराज! मैंने मंत्र दीक्षा ली है ,मंत्र जप भी करता हूं ,लेकिन मुझे झूठ बोलने की आदत है। मैं झूठ बोलना नहीं छोड़ सकता। महाराज! आप बोले तो मैं घर छोड़ दूं, आप बोले तो मैं एक वक्त का भोजन छोड़ दूं परंतु झूठ नहीं छोड़ सकता। आप मेरे उद्धार का कोई उपाय बताइए। महात्मा ने देखा कि बंदा भले झूठ बोलने की आदत वाला है लेकिन है तो ईमानदार ! एक गुण गुरु के सामने आ जाए तो अन्य सभी दुर्गुणों से उबारने की युक्ति गुरु लोग जानते हैं। महाराज ने कहा: ठीक है तू जितना झूठ बोलता है ,उसका दुगना बोलो किंतु मेरी एक बात मान l व्यक्ति महाराज एक क्या 10 मानूंगा केवल झूठ बोलना नहीं छोड़ सकता। महाराज : मैं तुझ से झूठ नहीं छुडवा रहा हूं । तू ऐसा कर जितना भी झूठ बोलना हो, गप्प लगानी हो सब सियाराम के आगे लगा । युगल सरकार सियाराम सिंहासन पर बैठे ...